कृषक मित्र एवं जलसहिया पद में रहते हुए चुनाव लड़ने को लेकर अधिकारियों को दिया गया आवेदन। करवाई की मांग।
महुआडांड़ के पंचायत परहाटोली पंचायत का निवासी पोलिकार्प टोप्पो पिता सिमोन टोप्पो जो मुखिया पद के प्रत्याशी था जिसके द्वारा अपने प्रतिद्वंदी मुखिय प्रत्याशी रीता खलखो पिता विनय हकुजूर ग्राम डूंगरडीह पंचायत परहाटोली के विरुद्ध में उपायुक्त लातेहार अनुमंडल पदाधिकारी महुआडांड़ प्रखंड विकास पदाधिकारी महुआडांड़ को आवेदन देकर कार्रवाई करने की मांग की है। आवेदन में लिखा गया है की नवनिर्वाचित मुखिया रिता खलखो जोकि कृषक मित्र एवं जल सहिया के पद पर रहते हुए बिना त्याग पत्र दिए मुखिया पद के लिए चुनाव लड़ी थी और निर्वाचित हुई अन्य पदों पर रहते हुए चुनाव लड़ना यह असंवैधानिक है। मैं भी मुखिय पद का उम्मीदवार था जो नवनिर्वाचित मुखिया के परिणाम से दूसरा स्थान है जो मात्र 18 मतों का अंतर है। आगे उन्होंने बताया कि मेरे द्वारा निर्वाचन निर्वाचन आयोग को भी आवेदन दिया जाएगा और कार्रवाई की मांग की जाएगी। जबकि ग्राम पंचायत ग्राम पंचायत समिति जिला परिषद सदस्य की अयोग्यता को लेकर अध्याय 1 कंडिका 2 में विस्तार पूर्वक इसे लेकर वर्णित किया गया है। इसके बावजूद भी सभी बातों की अवहेलना करते हुए रिता खलखो के द्वारा चुनाव लड़ा गया है और वह निर्वाचित हुई है। उपरोक्त विषय पर जांच कर कार्रवाई करने की मांग की गई है।