Breaking
Thu. Mar 13th, 2025

समस्याओं के निदान को लेकर साप्ताहिक जनता दरबार में उपायुक्त से मिले आमजन

लातेहार संवाददाता राहुल पांडे की रिपोर्ट

*समस्याओं के निदान को लेकर साप्ताहिक जनता दरबार में उपायुक्त से मिले आमजन*

*जनता दरबार में जिले के विभिन्न क्षेत्र के नागरिकों की समस्या से अवगत हुए उपायुक्त, निदान को लेकर दिए कई आवश्यक व उचित दिशा-निर्देश*

*लोगों की समस्याओं को दूर करना जिला प्रशासन की प्राथमिकता-:उपायुक्त अबु इमरान*

उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी अबु इमरान की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित उपायुक्त कार्यालय कक्ष में साप्ताहिक जनता दरबार का आयोजन किया गया। जिले के शहरी व ग्रामीण क्षेत्र से आए फरियादियों ने अपनी अपनी समस्याओं को उपायुक्त के समक्ष रखा। उपायुक्त ने मौजूद फरियादियों की समस्याओं को एक – एक कर सुनी एवं अश्वासन दिया कि उनके सभी शिकायतों की जल्द से जल्द जाँच कराते हुए शिकायतों का समाधान किया जाएगा।

मंगलवार के जनता दरबार में मुख्य रूप से जमीन विवाद, पेयजल, मुआवजा, राशन, पेंशन, प्रधानमंत्री आवास, रोजगार, स्वास्थ्य अनुदान, नियोजन आदि संबंधित आवेदन आये जिसे उपायुक्त ने संबंधित विभागों के पदाधिकारियों को अग्रसारित कर जल्द से जल्द निष्पादित करने का निर्देश दिया। इस दौरान जिला स्तरीय पदाधिकारी समेत प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचल अधिकारी जनता दरबार में ऑनलाइन जुड़े थे l
ज्ञात हो कि आज के जनता दरबार में विभिन्न आवेदन शिकायत के रूप में आये, जो कि जिले के विभिन्न विभागों से संबंधित थे। जनता दरबार में सभी शिकायतकर्ता की समस्याएँ को सुनने के पश्चात उपायुक्त ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को कड़े शब्दों में निदेशित किया कि सभी आवेदनों का भौतिक सत्यापन करते हुए , समस्याओं का समाधान जल्द से जल्द करें। जनता दरबार के दौरान उपायुक्त ने लोगो को पूर्ण भरोसा दिलाया कि आपकी समस्याओं को दूर करना जिला प्रशासन की प्राथमिकता है। जिला प्रशासन विधि सम्मत आपकी हर समस्याओं को दूर करने का प्रयास करेगा। इसके अलावे जनता दरबार के दौरान उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को निदेशित किया कि सरकार द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं व योजनाओं का लाभ अंतिम पायदान के अंतिम व्यक्ति को मिले इस पर विशेष ध्यान दें ।
उपायुक्त के निर्देशानुसार आमजनों की समस्याओं के समाधान और शिकायत के निष्पादन हेतु प्रत्येक मंगलवार को समाहरणालय में जनता दरबार का आयोजन किया जाता है।

Related Post