Breaking
Sun. Feb 23rd, 2025

विश्व रक्तदाता के नाम समर्पित करते हुए स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्रों में कार्य कर रहे बीएसएसआर यूनियन के दो योद्धा बने एस डी पी रक्तदाता

 

 

*जमशेदपुर शहर जागरूक रक्त दाताओं के शहर के रूप में पूरे भारतवर्ष में जाना जाता है. इसी का जीता जागता उदाहरण पेश किया है ” बीएसएसआर यूनियन ” जमशेदपुर चैप्टर ने. प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन एवं जमशेदपुर ब्लड बैंक के आह्वान पर ” बीएसएसआर यूनियन ” के दो योद्धा ” सुब्रतो विश्वास ” जी ने जहां अपना पहला सिंगल डोनर प्लेटलेट्स यानी एसडीपी रक्तदान करते हुए अपना 21वां रक्तदान के आंकड़े को पूर्ण किया, इसी के साथ साथ बीएसएसआर यूनियन के ही ” शुभम गुप्ता ” जी ने अपना पहला सिंगल डोनर प्लेटलेट्स यानी एसडीपी रक्तदान करते हुए अपना 6 ठा स्वैच्छिक एवं सुरक्षित रक्तदान के आंकड़े को भी पूर्ण कर लिया. बीएसएसआर यूनियन के इन दोनों योद्धाओं ने कई दिनों से सिंगल डोनर प्लेटलेट्स यानी एसडीपी रक्तदान करने हेतु व्याकुल थे, कि कब उनके भाग्य में यह सुनहरा अवसर आए. एवं इस कार्य को अमलीजामा पहनाने हेतु हर दिन भगवान के पास प्रार्थना करते थे कि उनके हाथ में यह सुनहरा मौका लगे,यही जमशेदपुर के रक्त दाताओं की पहचान है. आज एसडीपी रक्तदान करने के समय दोनों के अंदर जहां ऊर्जा लबालब भरा था, वहीं इन दोनों योद्धाओं ने बार-बार निवेदन भी कर रहे थे कि जब जब आगे एसडीपी रक्तदान की जरूरत होगा, वे सभी काम छोड़ समाज हित में सबसे पहले एसडीपी रक्तदान करने जमशेदपुर ब्लड बैंक आकर रक्तदान करेंगे. आज के इस पावन दिन के शुभ अवसर पर बीएसएसआर यूनियन, प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन एवं जमशेदपुर ब्लड बैंक की ओर से सुब्रतो विश्वास एवं शुभम गुप्ता जी को प्रशस्ति पत्र के साथ साथ प्रतीक चिन्ह देकर जहां सम्मानित किया गया, वहीं इस अवसर पर बीएसएसआर यूनियन से पीयूष रंजन गुप्ता, विनय कुमार, दीप सेन, के.डी. प्रताप, विश्वजीत देव, लगनजीत गांगुली, तिमिर तरण मुखर्जी, जमशेदपुर ब्लड बैंक से जीएम संजय चौधरी, डॉक्टर लव बहादुर सिंह, तकनीशियन अभिषेक धर, प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन से अरिजीत सरकार, कुमारेस हाजरा, विजोन सरकार एवं किशोर साहू.* उपस्थित रहे

 

 

Related Post