जमशेदपुर (कदमा) अंतरराष्ट्रीय मानवता अधिकार एवं मीडिया संगठन के जिला अध्यक्ष एसआरके कमलेश की ओर से कदमा उलियान टैंक रोड सरस्वती पथ , आस्था बलराम सिटी के पास एक दिवसीय निशुल्क थायराइड जांच शिविर आयोजित किया गया जिसमें कुल 24 मरीजों की थायराइड जांच की गई ,
एसआरके कमलेश ने बताया मौजूदा दौर में थाइरोइड से तमाम लोग जूझ रहे हैं , अत्यधिक थकान , बालों के झड़ने , टाइम से पीरियड ना आना, पसीने से तर और बार बार भूख लगना इत्यादि थायराइड के लक्षण हो सकते है , रक्त नमूने लिए गए सभी मरीजों का थायराइड रिपोर्ट पैथ काइंड लैब से की जाएगी , कार्यक्रम की व्यवस्था समाजसेवी बेबी सिंह ओर से की गई , मौके पर पैथ काइंड लैब के सुजीत झा , अमन राज , रणधीर एवं चंद्रभानु सिंह इत्यादि का कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान रहा