Breaking
Sun. Feb 23rd, 2025

विश्व बाल श्रम निषेध दिवस के अवसर पर सचिव नीतीश निलेश सांगा के निर्देश पर बच्चों के साथ एकदिवसीय विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन

आज “विश्व वालश्रम निषेद दिवस” के अवसर पर डालसा के सचिव नीतिस नीलेश सांगा जी के निर्देश पर पोटका प्रखंड के चांदपुर पंचायत अंतर्गत बालीडीह गांव के बाबा तिलका माझी मैदान में बच्चों के साथ एक दिवसीय विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया इस शिविर में उपस्थित पी एल वियों के द्वारा बच्चों को नियमित रूप से व्याम करने,पढ़ाई के साथ साथ खेल कूद करने,वाल मजदूरी ना करने,मानव तस्करी से सावधान रहने ओर उनके अधिकार और कर्तव्य के बारे में भी चर्चा किया गया सदैव प्रशासन उनके अधिकार के संरक्षण के लिया खड़ा है ये भरोसा दिलाया गया आज विश्व समुदाय वाल मजदूरी नामक अभिशाप के बिरुद्ध खड़ा है हमें सभी वर्गों के लोगों को जागरूक करना है ताकि कोई भी संस्थान में कोई वाल मजदूर कार्य करता हुआ नजर न आये अगर कोई व्यक्ति किसी बच्चों को वाल मजदूरी कराता है तो ये कानूनन अपराध है शिविर के अन्त मे उपस्थित 4 बालक वर्ग एवंग 2 बालिका वर्ग के बिच फुटबल खेल का भी आयोजन किया गया खेल समापन के वाद उपस्थित सभी बच्चों को नशा से दूर रहने के लिए प्रेरित किया गया।

Related Post