राज्यपाल रमेश बैस पहुंचे लातेहार, अधिकारियों ने किया स्वागत।
लातेहार संवाददाता राहुल पांडे की रिपोर्ट
लातेहार : झारखंड के राज्यपाल महामहिम रमेश बैस रविवार को बेतला नेशनल पार्क जाने के क्रम में लातेहार सर्किट हाउस पहुंचे। सर्किट हाउस में पलामू आयुक्त जटाशंकर चौधरी के नेतृत्व में अधिकारियों ने राज्यपाल का स्वागत किया। वहीं पुलिस के जवानों के द्वारा राज्यपाल को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।
राज्यपाल अपने निजी भ्रमण कार्यक्रम के तहत प्रसिद्ध बेतला नेशनल पार्क का दीदार करने रविवार को बेतला जा रहे हैं। इसी क्रम में वे लातेहार सर्किट हाउस में रुके थे।
इससे पहले राज्यपाल के आगमन पर लातेहार जिले के बॉर्डर एरिया लुकुइया मोड़ के पास लातेहार उपायुक्त अबु इमरान और एसपी अंजनी अंजन पहुंच कर महामहिम की आगवानी की।
इधर लातेहार सर्किट हाउस में पलामू आयुक्त जटाशंकर चौधरी, डीआईजी राजकुमार लकड़ा, उपायुक्त अबु इमरान ,एसपी अंजनी अंजन, उप विकास आयुक्त सुरेंद्र कुमार वर्मा, अपर समाहर्ता शिकारी कच्छप, डीएफओ रोशन कुमार, खेल पदाधिकारी शिवेंद कुमार सिंह समेत अन्य अधिकारियों ने राज्यपाल का स्वागत किया।