Breaking
Thu. Mar 13th, 2025

बालूमाथ।बालूमाथ प्रखण्ड के मारंगलोईया पंचायत के महली टोला निवासी महेन्द्र महली का दो काडां तुफान के दौरान एक पेड़ के गिरने से दब गया।जिससे एक की मौत घटना स्थल मे ही हो गया

 

बालूमाथ संवाददाता कौसर अली की रिपोर्ट

बालूमाथ।बालूमाथ प्रखण्ड के मारंगलोईया पंचायत के महली टोला निवासी महेन्द्र महली का दो काडां तुफान के दौरान एक पेड़ के गिरने से दब गया।जिससे एक की मौत घटना स्थल मे ही हो गया ।जबकी दूसरा घायल हो गया है।मृत काड़ा का बाजार भाव के अनुसार 30 हजार दाम बताया था रहा है।वही किसान महेन्द्र महली बालूमाथ प्रखण्ड के अंचलाधिकारी अफताब आलम से आपदा राहत के तहत मुआवजे की मांग किया है ।

Related Post