संत जेवियर कालेज के बॉटनी डिपार्टमेंट के विद्यार्थियों ने सीएचसी महुआडांड़ का किया शैक्षणिक भ्रमण।
संत जेवियर कालेज के बॉटनी डिपार्टमेंट के विद्यार्थियों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, महुआडांड़ का शैक्षणिक भ्रमण किया. भ्रमण का मुख्य उद्देश्य अस्पताल से आम लोगों को मिलने वाली सुविधाएं और अस्पताल प्रबंधन की कार्यप्रणाली को समझना था।हम सभी जानते हैं, पूरा विश्व विगत दो सालों तक कोरोना महामारी से जूझता रहा है स्वास्थ्य केंद्रों की तत्परता और जन जागरूकता के द्वारा ही कोरोना महामारी को मात दिया जा सका है।इस भ्रमण के दौरान छात्रों ने दवाओं के रखरखाव के तरीके को देखा साथ ही रूटीन जांच जैसे ब्लड प्रेशर, हृदय गति, शरीर का तापमान, ब्लड ग्रुप आदि जांच कैसे किए जाते हैं इसको भी समझने का प्रयास किया। छात्रों ने मरीजों से बात भी की और समझा कि अस्पताल प्रबंधन मरीजों को क्या सुविधाएं दे रहा है एवं लोग चिकित्सा संबंधी योजनाओं के प्रति कितने जागरूक हैं और लाभ लेते हैं या नहीं उसकी भी पड़ताल की।इस अवसर पर अस्पताल के मुख्य चिकित्सक डॉक्टर सुनील ने विद्यार्थियों से प्राथमिक चिकित्सा और स्वास्थ्य जागरूकता से संबंधित बातें साझा की, प्राचार्य फादर डॉ एम.के.जोश ने अस्पताल प्रबंधन को धन्यवाद दिया। इस अवसर पर मुख्य रूप से सिस्टर कैसलिन जुलियट, प्रो. शालिनी बाड़ा, प्रो. मनीषा बाखला, प्रो. शशि शेखर और बॉटनी डिपार्टमेंट के सभी विद्यार्थी उपस्थित थे।