Breaking
Mon. Dec 15th, 2025

आशा देवी ने जनसंपर्क चलाकर लोगों से वोट देने की अपील की

आशा देवी ने जनसंपर्क चलाकर लोगों से वोट देने की अपील की

राहुल पांडे की रिपोर्ट

लातेहार लातेहार सदर प्रखंड के तरवाडी पंचायत के मुखिया पद के उम्मीदवार आशा देवी ने बुधवार को गांव गांव टोला टोला जनसंपर्क चलाकर लोगों से भोट देना की अपील करते हुए कहा कि मैं पूरी निष्ठा के साथ अपने पंचायत के लिए कार्य करूंगी ।

 

मुझे उम्मीद है कि ग्रामीण जनता अपना कीमती वोट सेब छाप में बटन दबाकर विजय बनाएगी और मैं अपने कार्यकाल में अपने पंचायत के लिए हरटोला हर गांव में पानी नाली रोड शिक्षा को दुरुस्त कराना है मेरी पहली प्राथमिकता रहेगी यह तभी संभव हो सकता है जब मतदाताओं अपना कीमती वोट देकर विजय बनाएगी

Related Post