आशा देवी ने जनसंपर्क चलाकर लोगों से वोट देने की अपील की
राहुल पांडे की रिपोर्ट
लातेहार लातेहार सदर प्रखंड के तरवाडी पंचायत के मुखिया पद के उम्मीदवार आशा देवी ने बुधवार को गांव गांव टोला टोला जनसंपर्क चलाकर लोगों से भोट देना की अपील करते हुए कहा कि मैं पूरी निष्ठा के साथ अपने पंचायत के लिए कार्य करूंगी ।
मुझे उम्मीद है कि ग्रामीण जनता अपना कीमती वोट सेब छाप में बटन दबाकर विजय बनाएगी और मैं अपने कार्यकाल में अपने पंचायत के लिए हरटोला हर गांव में पानी नाली रोड शिक्षा को दुरुस्त कराना है मेरी पहली प्राथमिकता रहेगी यह तभी संभव हो सकता है जब मतदाताओं अपना कीमती वोट देकर विजय बनाएगी

