Breaking
Sat. Jan 10th, 2026

बरवाडीह में पंचायती चुनाव को लेकर अब्जॉबर नयनतारा केरकेट्टा ने बीडीओ राकेश सहाय थाना प्रभारी श्रीनिवास सिंह के साथ कार्यालय में की समीक्षा बैठक, ।

बरवाडीह में पंचायती चुनाव को लेकर अब्जॉबर नयनतारा केरकेट्टा ने बीडीओ राकेश सहाय थाना प्रभारी श्रीनिवास सिंह के साथ कार्यालय में की समीक्षा बैठक, ।

 

बेतला बरवाडीह संवाददाता अख्तर अंसारी

बेतला, राज्य चुनाव आयोग की इलेक्शन आब्जर्बर श्रीमती नयनतारा केरकेट्टा ने शनिवार को बरवाडीह प्रखंड कार्यालय में पहुंच कर नाम निर्देशन पत्रों की समीक्षा कार्यो की जायजा लिया। इसके बाद उन्हों ने मुखिया प्रत्यशियों का समीक्षा की जायजा लिया। वही मुखिया के आरओ महादेव महतो से घण्टो विचार विमर्श करते हुए चुनाव सम्बन्धी रणनीति बनाई गई । इसके बाद प्रखंड कार्यालय में आब्जर्बर श्रीमती नयनतारा केरकेटा ने वार्ड सदस्यों की समीक्षा की जायजा लिया। वही बरवाडीह प्रखंड कार्यालय में पांच पंचायतो का नाम निर्देश पत्रों की जांच की गई जिसमें कुचिला, उकामाड़, केड, चुंगरु, औऱ हरातू का नाम शामिल है। आब्जर्बर श्रीमती नयनतारा केरकेटा ने प्रत्यशियों की नाम वापसी की तिथि और निर्वाचन प्रतीक आवंटन की तारीख स्पस्ट रूप से सभी प्रत्यशियों को अलग अलग बताने का निर्देश दिया। करीब तीन घण्टो तक नाम निर्देशन पत्रों की समीक्षा के बाद उन्हों ने बरवाडीह बीडीओ राकेश सहाय और थाना प्रभारी श्री निवास सिंह के साथ मतदान की तैयारियां को लेकर समीक्षा बैठक की।और कई दिशानिर्देश किया। कहा कि मेरा इस प्रखंड में समीक्षा बैठक करने का मतलब की शांति पूर्ण ढंग से चुनाव सम्पन्न हो।मौके पर मनरेगा बीपीओ आलम अंसारी सुमन ,आरती देवी कई प्रखंड कर्मी रहे उपस्थित ।

Related Post