त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर महुआडांड़ आई आर बी कैंप के समीप चलाया गया वाहन चेकिंग अभियान।
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर विधि व्यवस्था में कहीं किसी प्रकार की खलल या अप्रिय घटना ना हो जिसे देखते हुए महुआडांड़ थाना प्रभारी आशुतोष यादव के नेतृत्व में महुआडांड़ स्थित आईआरबी कैंप के समीप वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस अभियान में एएसआई सुरेंद्र उरांव के द्वारा चार पहिया वाहनों का डिक्की खोल कर जांच किया जा रहा था कि किसी प्रकार का कोई भी असंवैधानिक वस्तु ना हो। इसकी जानकारी देते हुए महुआडांड़ थाना प्रभारी आशुतोष यादव ने बताया कि कृष त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर यह वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है जिसमें हथियार विस्फोटक, चीजें तथा जरूरत से ज्यादा कैश इसकी जांच की जा रही है जिसके लिए सभी वाहनों का महुआडांड़ थाना पुलिस के द्वारा डिक्की खोल कर जांच किया जा रहा है।