Breaking
Mon. Feb 24th, 2025

पोटका प्रखंड सह अंचल कार्यालय पहुंचकर भाजपा के होपना मांहली एवं उपेंद्रनाथ सरदार नामांकन पत्र दाखिल किया

– पोटका प्रखंड अंतर्गत कल का पुर पंचायत से इस साल का पंचायत चुनाव में भाजपा के नेता होपना महली एवं जुडी पंचायत के उपेंद्रनाथ सरदार मुखिया पद के लिए चुनाव लड़ेंगे आज होपना माहली एवं भाजपा के उपेंद्रनाथ सरदार ने अपने अपने क्षेत्र के समर्थकों साथ में लेकर बैंड बाजा के साथ पोटका के प्रखंड सह अंचल कार्यालय में पहुंच कर प्रखंड के निर्वाचि पदाधिकारी के समक्ष अपना नामांकन पत्र दाखिल किया इन दोनों प्रत्याशी के समर्थकों ने समर्थन हेतु विभिन्न गांव से चार चक्का दो चक्का मैं सवार होकर 700 से 800 महिला एवं पुरुष समर्थक प्रखंड कार्यालय पहुंचे प्रत्याशी होपना माहली ने कहां की मेरा सोच है की प्रतिनिधि बनकर हमेशा जनता के बीच रहकर जनता का सेवा कर सकू मौके पर ग्राम प्रधान सुबोध चंद्र भगत बसंती माहली गायत्री भगत श्यामल महाकुर सपन मंडल भवानी भगत दीप्ति भगत बासु कईबरतो साइलेंन. भगत विश्वजीत दास आदि उपस्थित रहे

 

Related Post