*बालूमाथ पंचयात से मुखिया पद के प्रबल दावेदार नरेश लोहरा पर्चा भरेंगे आज
बालूमाथ से कौशर अली की रिपोर्ट
बालूमाथ। बालूमाथ प्रखण्ड क्षेत्र के अंतर्गत त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2022 में बालूमाथ पंचायत के मुखिया पद के लिय मजबूत दावेदार पेश करेंगे। मिली जानकारी के अनुसार मुखिया प्रत्याशी नरेश लोहरा ने दूरभाष से बात चीत के दौरान में कहा कि 500 सौ समर्थकों के साथ में 27 अप्रैल दिन बुधवार को अपना नोमेनेशन पत्र भरेंगे। उन्होंने कहा कि बालूमाथ पंचायत में बिना मुखिया बने आम ग्रामीणों के दुःख सुख में हमेशा खड़ा रहा हूँ। बताते चले कि अनुसूचित जनजाति पुरुष आरिक्षत सीट से मैं चुनावी मैदान में उतर रहे है और घर-घर जा कर सभी समुदाय से अपने पक्ष में मत मांग कर समाज का सेवा करने का अवसर मिलेगा तो अपने पंचयात में शिकायत का मौका नही देंगे मैं अपने कार्यकाल मे भृष्टाचार मुक्त व पारदर्शी कार्यकाल चलाकर बालूमाथ पंचयात को नया पहचान दिलाने का प्रयास करूँगा।