उर्स शरीफ के मौके पर महुआडांड़ में अनजान शाह दाता के मजार पर उर्स कमेटी एवं अन्य लोगों के द्वारा की गई चादर पोशी।
महुआडाड प्रखण्ड अंतर्गत परहाटोली पंचायत के नगर प्रतापपुर में हर साल की भांति अंजान शाह दाता के मजार पर सलाना उर्स का आयोजन किया गया जिसमें उर्स कमेटी के अध्यक्ष मो मुस्तकिम ने बताया कि बाबा अनजान शाह के शान पर हर वर्ष उर्स का आयोजन किया जाता है जिसमें आज मिलाद शरीफ, कुरान खानी, चादर पोशी, करते हुए सभी के अमन शान्ति के लिए बाबा अनजान शाह दाता से दुआ मांगी गयी। वहीं इस वर्ष कव्वाली के प्रोग्राम को स्थगित कर दिया गया है। वहीं उर्स कमेटी की चादर को महुआडांड़ मुख्य बाजार, गांधी चौक शास्त्री चौक आजाद मार्केट दीपाटोली रामपुर समेत अन्य स्थानों पर घुमाते हुए अनजान साह दाता के मजार पर ले जाया गया और वहां चादर पोशी की गई। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से उस कमेटी के अध्यक्ष मोहम्मद मुस्तकीम मो आजाद,नसीर खान मो शहीद उर्फ भोलु, परवेज़ आलम, मो नसीम अंसारी, मो एकबाल, मो रहमान,रसीद हज्जाम, महमूद हज्जाम, इकबाल हज्जाम, ताहिर हुसैन, शकूर मियां, सफात अंसारी,समेत काफी संख्या में लोग मौजूद थे।