*चंदवा के ब्राह्मणी में हनुमानजी मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर कार्यक्रम शुरू*
चंदवा संवाददाता मुकेश कुमार सिंह की रिपोर्ट
चंदवा 26 अप्रैल 2022, चंदवा प्रखण्ड के ब्राह्मणी ग्राम में श्री हनुमानजी महाराज के भब्य मंदिर का जनसहयोग से निर्माण कराया गया है। जिसकी प्राण प्रतिष्ठा को लेकर कर तैयारी धूम धाम से की गई है। कार्यक्रम इस प्रकार है। कलश यात्रा एवं नगर भ्रमण दिनांक 28,4 ,2022 दिन गुरुवार समय 8:00 बजे से वही प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम दिनांक 3,05 ,2022 दिन मंगलवार समय पूर्वाहन 8:00 बजे से वही हवन भंडारा एवं रात्रि में भक्ति संगीत दिनांक 4,5, 2022 दिन बुधवार उसके साथ ही भंडारा 2:00 बजे से रखा गया है साथ ही रात्रि 8:00 बजे से भक्ति संगीत का कार्यक्रम रखा गया है इस की जानकारी लातेहार जिला ट्रक एसोसिएशन के अध्यक्ष लाल रंजन नाथ शाहदेव ने दी।