राजनगर क्षेत्र में 40 डिग्री चढ़ा पारा।गर्मी से लोगों का हाल बेहाल। सत्तू,लस्सी,शरबत की बिक्री बढ़ी।
अप्रैल का महीना और चिलचिलाती घुप के कारण लोगों को कई सारी परेशनियों का सामना करना पड़ रहा है।वहीं जरूरी काम कजबके लिए घरों से निकलने वालों को धूप से बचने और गले की प्यास बुझाने के लिए कई स्थानों में धड़े(मटके) की व्यवस्था की गई है,ताकि लोगों को ठंडा पानी मिल सके,वहीं इन दिनों हेंसल बाजार में सत्तू और लस्सी की बेचने वालों की चांदी हो गई है।ज्यादातर लोग लस्सी,सत्तू,आम,बेल की सरबत का मजा लेते नजर आ रहे है।वहीं बढ़ती गर्मी और धूप में लोग तरबूज की भी खरीदारी खूब कर रहे है।धूप से बचने के लिए लोग गमछे बांध कर घर से निकल रहे है।