Breaking
Tue. Feb 4th, 2025

रांची पैथोलॉजी के संचालक ने शीतल जल प्याऊ का व्यवस्था कराया

रांची पैथोलॉजी के संचालक ने शीतल जल प्याऊ का व्यवस्था कराया

चंदवा संवाददाता मुकेश कुमार सिंह की रिपोर्ट

चंदवा 22 अप्रैल 2022 , चंदवा में रांची पैथोलॉजी के द्वारा कई स्थानो पर इतनी भीषण गर्मी में संचालक आशीष अग्रवाल के द्वारा चंदवा बार मे शीतल जल का प्याऊ का व्यवस्था कराया है। चंदवा के थाना के समीप एसबीआई और पीपल नीचे शुद्ध घड़े का जल व्यवस्था कराया है। ज्ञात हो कि आशीष कुमार अग्रवाल के द्वारा पूर्व में भी कई सामाजिक काम करते आते है। इधर बताते चले कि चंदवा में कई बड़ी कम्पनिया है। सिपनी कोलियरी, हिंडाल्को बाक्साइड हिंडाल्को कोल, सीसीएल परंतु ऐसे गर्मी में किसी ने नही शीतल जल की व्यवस्था कराया है।

Related Post