*बेतला,, कुटमू चौक के नजदिक अग्यात वाहन के धक्का से दो युवक गम्भीर रुप से हुआ घायल ।बरवाडीह थाना प्रभारी श्रीनिवास सिंह घटना स्थल पर पहुंचकर बेहतर इलाज के लिए 108.एम्बुलेंस से स्थानिय लोगों के सहयोग से पीएमसीएच भेजने का किया काम ।*
बेतला बरवाडीह संवाददाता अख्तर अंसारी की रिपोर्ट
बरवाडीह थाना क्षेत्र के कुटमू चौक के नजदिक अग्यात वाहन ने दो लोग को धक्का मारकर हुआ फरार जिसके बाद स्थानिय ग्रामीणों ने बरवाडीह थाना प्रभारी श्रीनिवास सिंह सुचना दिया की दो लोग सड़क किनारे बेहोश पड़ा हुआ है जो कुटमू के डेबराही टोला के सुकन सिंह और फिल्टु सिंह है जिसके बाद थाना प्रभारी ने महज पांच मिनट के अंदर एम्बुलेंस के साथ घटना स्थल पर पहुचकर गम्भीर चौट देखकर तत्काल दोनों को पलामू सदर हास्पीटल भेजने काम किया ।बताते चलें की बरवाडीह थाना प्रभारी ने लगातार सड़क हदशा में घायल ब्यक्ती को जान बचाने के लिए प्रयास करते आ रहे जो कई लोग आज सुरक्षित है ।