Breaking
Mon. Feb 24th, 2025

हल्दीपोखर अखंड हरिनाम संकीर्तन में संसद विद्युत वरण महतो एवं पोटका के युवा विधायक श्री संजीव सरदार उपस्थित होकर क्षेत्रवासियों के लिए सुख शांति समृद्धि एवं मंगल कामना की

– पोटका प्रखंड अंतर्गत हल्दीपोखर मंडल पड़ा में श्री श्री अखंड हरिनाम संकीर्तन समिति द्वारा हरि नाम संकीर्तन का आयोजन किया गया है यह संकीर्तन तीन दिवसीय 24 प्रहार का है आज आखरी दिन हरि नाम संकीर्तन मैं सैकड़ों लोग हरि नाम सुनने के लिए उपस्थित हुए थे वही जमशेदपुर सांसद बिद्युत बरन महतो एवं पोटका विधानसभा के युवा विधायक श्री संजीव सरदार उपस्थित होकर राधा गोविंद अखंड हरिनाम संकीर्तन में शामिल हुए साथ ही साथ राधा गोविंद के सामने माथा टेक कर भगवान से आशीर्वाद लेते हुए क्षेत्र वासियों के लिए सुख शांति एवं मंगल कामना किए इस मौके पर जिला परिषद चंद्रावती महतो सुनील महतो बबलू चौधरी देव पालीत तपन पाली त दुलाल मुखर्जी रतन सोनकर आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे

Related Post