झारखंड सरकार द्वारा कृषि शुल्क 2% प्रस्तावित किया गया है। इसके विरोध में पूरे झारखंड के व्यापारी एकजुट हो गए हैं ,यह शुल्क ना राज्य के हित में है, ना राजस्व के हित में है, ना जनता के हित में है , ना व्यापारियों के हित में है ।
इससे लगने से सिर्फ महंगाई बढ़ेगी, भ्रष्टाचार बढ़ेगा और इंस्पेक्टर राज की वापसी होगी। इसको लेकर झारखंड के समस्त व्यापारी आंदोलनरत है और इसी परिपेक्ष में आज सी सिंहभूम चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री ने पूरे जमशेदपुर के हर क्षेत्रों में दुकानदारों के यहां काला पट्टा लगाया है ।
जिसमें साकची में अध्यक्ष विजय आनंद मूनका, ट्रेड एंड कॉमर्स के उपाद्यक्ष नितेश धूत,रामू देबूका, मोहित मूनका, शिव सुंदर अग्रवाल नवीन श्रीवास्तव, शंभू मुनका ,मनोज चेतानी,ओम प्रकाश मुनका,जुगसलाई में मनोज गोयल,परसुडीह कृषि बाजार समिति में पवन नरेडी,दीपक भालोटिया, गोलमुरी में विष्णु गोयल ,अमिश अग्रवाल , कदमा में मुकेश मित्तल,मानगो में विजय खेमका, महावीर अग्रवाल आदि सदस्यों ने काला बिल्ला लगाकर यह अभियान का शुरुआत किया है और यह अभियान अनवरत चलेगा आने वाले दिनों में सभी दुकान दुकानों में काला झंडा और पोस्टर लगाकर विरोध जारी रहेगा।