महुआडांड़ के खपरत्ल्ला गांव में मनाई गई बाबा साहेब डाक्टर भीमराव अंबेडकर जी की जयंती।
महुआडांड़ की चैनपुर पंचायत की ग्राम खपरत्ल्ला में चैनपुर पंचायत के मुखिया राजेश टोप्पो के अगुवाई में बाबासाहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी की जयंती मनाई गई। इस अवसर पर अंबेडकर जी के चित्र पर मुखिया राजेश टोप्पो एवं अन्य के द्वारा माल्यार्पण किया गया।
इस अवसर पर लोगों को संबोधित करते हुए राजेश टोप्पो ने कहा कि हमें बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जीवनी से संदेश लेकर कार्य करने चाहिए उनके बताए रास्ते पर चलना चाहिए। बाबासाहेब आंबेडकर के द्वारा ही संविधान की रचना की गई है और इसी संविधान से हम लोगों को हक अधिकार प्राप्त है। तो हम लोगों को चाहिए कि बाबा साहब और संविधान के रास्ते पर चलें और लोगों को भी इस राह में चलने के लिए प्रेरित करें ताकि हमारा क्षेत्र और हमारा देश सही दिशा और अग्रसर रहें। मौके पर जयून कुजूर सुभाष कुमार समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे।