महुआडांड़ के ग्राम खपरत्ल्ला में ईस्टर पर्व को लेकर की गई प्रार्थना।
महुआडांड़ प्रखंड के पंचायत चैनपुर के ग्राम खपरत्ल्ला में ईस्टर पर्व को लेकर चैनपुर पंचायत के भावी मुखिया प्रत्याशी रेणुका टोप्पो की अगुवाई में शनिवार को प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। इस दरमियान ईश्वर से पंचायत में सुख समृद्धि के लिए प्रार्थना की गई। साथ ही सभी को स्तर पर्व की बधाई भी दी गई। मौके पर चैनपुर पंचायत के मुखिया राजेश टोप्पो, ग्राम प्रधान सुरेश उरांव सुनील कुजुर जितेंद्र एक्का, जयून कुजूर,समेत ग्राम के अन्य लोग मौजूद थे।