Breaking
Tue. Dec 16th, 2025

महावीर मंडल रामनवमी पूजा समिति ने जिला प्रशासन को दीया बधाई 

महावीर मंडल रामनवमी पूजा समिति ने जिला प्रशासन को दीया बधाई

बालूमाथ से कौशर अली की रिपोर्ट

बालूमाथ महावीर मंडल रामनवमी पूजा समिति ने लातेहार जिला प्रशासन को पूरे जिले में रामनवमी शांतिपूर्वक मनाया जाने पर बधाई दी है रामनवमी पूजा समिति महावीर मंडल के मंडल अध्यक्ष सह जिला परिषद उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद साहू के नेतृत्व में लातेहार उपायुक्त अब्बू इमरान पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन एवं डीएफओ लातेहार से मिलकर बुके एवं मोमेंटो देकर बधाई दिए राजेंद्र प्रसाद साहू ने पदाधिकारियों से मिलकर कहा कि

बालूमाथ समेत पूरे जिला में शांतिपूर्वक रामनवमी संपन्न हो गया है जिसके लिए जिला प्रशासन को बालूमाथ समिति द्वारा बधाई दी जाती है इस पर उपायुक्त ने कहा कि बालूमाथ महावीर मंडल कमिटी के अथक प्रयास एवं आपसी भाईचारा के सही तालमेल के कारण ही यह संभव हो पाया वही पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन ने कहा कि बालूमाथ सभी धर्म के लोग मिलजुलकर रामनवमी पर्व मनाए यह आपसी सौहार्द का यह एक मिसाल है पुलिस अधीक्षक ने बालूमाथ कमेटी के अच्छे कार्यों की सराहना की इस प्रतिनिधिमंडल में शामिल शैलेश सिंह सुरेंद्र गुप्ता अमन सिन्हा विशाल कुमार गोलू ने जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन को रामनवमी पर्व पर धैर्य एवं शालीनता का परिचय देते हुए पूरी भीड़ को नियंत्रण रखने एवं सहयोग करने के लिए कमेटी की ओर से बधाई दी है

 

Related Post