Breaking
Fri. Nov 22nd, 2024

.अपने जन्मदिन पर पीड़ित मानवता की सेवा एवं स्वच्छ भारत मिशन के तहत कार्य करते हुए कुमारी मोंद्रीता बना शहर के लिए एक मिसाल.

.

*जमशेदपुर शहर के टेल्को निवासी एवं जमशेदपुर नगर पालिका के स्वच्छ भारत मिशन के ब्रांड एंबेसडर कुमारी मोंद्रीता चटर्जी- जिन्हें भारत के पूर्व राष्ट्रपति स्वर्गीय प्रणब मुखर्जी, वर्तमान उपराष्ट्रपति श्री वेंकैया नायडू जी,भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी,एवं कई गणमान्य विशिष्ट व्यक्तियों के द्वारा इनके कार्यों को काफी सराहा गया.( पिता अमिताभ चटर्जी एवं माता स्वीटी चटर्जी ) मोंद्रीता अपने कार्यों के जरिए पेश कर रहा है मिसाल.जहां परिवार के किसी सदस्य को उनके माता-पिता के परिचय एवं उनके कार्यों के चलते अनुमन जाने जाते हैं, परंतु यहां एक सुपुत्री के चलते उनके माता-पिता एवं परिवार के अन्य सदस्यों को समाज में गौरव हासिल हो रहा है.आज 8 अप्रैल 2022 कुमारी मोंद्रीता चटर्जी ने फिर से,हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी अपने जन्मदिन को पीड़ित मानवता की सेवा के क्षेत्र में,यानी धरातल में रह रहे उन जरूरतमंद लोगों के लिए समर्पित करते हुए,जुगसलाई थाना क्षेत्र स्थित नव जागृत मानव समाज कुष्ठ आश्रम परिसर में,वहां रह रहे 50 पीड़ित एवं असहाय लोगों के लिए शाम के उत्तम नाश्ते का प्रबंध कर जहां अपने इस दिन को समर्पित किया.वहीं कहीं ना कहीं बचपन से ही अपने मन में पीड़ित मानवता की सेवा के क्षेत्र में एवं जरूरतमंद लोगों के लिए कुछ कर गुजरने का जज्बा दिलों में समेटे हुए है.आज उनके माता-पिता को भी गर्व महसूस होता होगा कि, एक मां अपने कोख से ऐसे सुपुत्री को जन्म दिया,जिसके अतुलनीय कार्य के चलते ( कभी पीड़ित एवं असहाय लोगों को भोजन करवाना हो, कभी सुदूरवर्ती गांव में अपने गुल्लक में जमा किए हुए राशि से शौचालय का निर्माण हो, निरंतर स्वच्छ भारत मिशन के तहत स्वच्छता लेकर लोगों के बीच जागरूकता लाने का कार्य हो ) आज उनके माता पिता को भी गर्व महसूस होता है.सबसे पहले ऐसे माता-पिता के सोच एवं उनके विचार धाराओं को नमन करते हुए, कुमारी मोंद्रीता चटर्जी को उन्हें उनके जन्मदिन पर हार्दिक शुभकामनाओं के साथ बधाई देते हुए,उनके जज्बे को सलाम कर मंगल कामना एवं दीर्घायु कामना हेतु भगवान से प्रार्थना करता है प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन

 

Related Post