Breaking
Mon. Feb 24th, 2025

पोटका उदाल गांव से बस सेवा की आरंभ विधायक श्री संजीव सरदार ने नारियल फोड़कर किया

पोटका प्रखंड अंतर्गत हरिणा पंचायत के ग्राम उदाल से हुई बस सेवा आरंभ जिसका उद्घाटन  विधायक श्री संजीव सरदार नारियल फोड़कर किया  आज विधायक श्री संजीव सरदार हरी झंडी दिखाकर यात्री वाहन बस को रवाना किया। यह बस विधायक जी के पत्रिक गांव उदाल से ,मानपुर,दबंकी,पोटका , कुदादा,पाटमदा, लौजोड़ा होते हुए हाथीखेदा तक सेवा देगी। विधायक श्री संजीव सरदार ने कहा यह बस सेवा शुरू होने से सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों के यात्रीगणों को अवगामन में काफी सुविधाजनक होगी । मौके पर झामुमो प्रखंड सचिव भुवनेश्वर सरदार, रजनी सारंगी,मनोरंजन सरदार, भरत सरदार,दीपक सरदार आदि लोग उपस्थित रहे

Related Post