महुआडांड़ मुख्य मुख्य सड़क पर बना गड्डा बड़े हादसे को कर रहा है आमंत्रित।
महुआडांड़ प्रखंड अंतर्गत बाजार में पेट्रॉल पंप के आगे गुप्ता होटल के पास सड़क के किनारे पर हुआ गड्ढा बीते 4 माह से लोगों के लिए परेशानी का कारण बना हुआ है।गौरतलब है कि महुआडांड़ से लोध फ़ाल तक सड़क निर्माण के समय इस जगह पर छोटा पुलिया बनाया गया था जिसे पेयजल आपूर्ति योजना हेतु पुलिया तोड़कर पाइप लगाया गया था परंतु संवेदक द्वारा इसे दुबारा ठीक नहीं कराया गया। जबकि नियमतः ग्रामीण पेयजल आपूर्ति हेतु तोड़ा गए पीसीसी पथ या पुलिया को पूर्व की स्थिति में बनाने हेतु प्राकलन भी दिया गया है लेकिन संवेदक द्वारा गढ्ढा कर खुला छोड़ देना कार्य में पूरी तरह से अनियमित्तता दिखाता है। इस संबंध में महुआडांड़ के रोहित कुमार शिव शंकर राजू कुमार आदि ने बताया कि आए दिन अनजान बाइक चालक गड्ढे में फंसकर दुर्घटनाग्रस्त होते रहते हैं बेचारे मवेशी तो गड्ढे में गिर ही जाते हैं।गड्ढे के कारण आए दिन हो रहे हादसों को रोकने के लिए आसपास के लोगों ने गड्ढे पर बैरीकेड्स रखकर बंद करने का प्रयास किया है लेकिन बैरीकेड्स छोटा होने के कारण दुर्घटना होने की संभावना बनी हुई है, वहीं एक कार गढ्ढे में गिर गई अगर कार की रफ्तार तेज होती तो बड़ी दुर्घटना हो सकती थी। ग्रामीण पेयजल आपूर्ति के संवेदक को इस जगह पर पूर्व की भांति पीसीसी ढाल देना चाहिए जिससे इस परेशानी का निदान हो सके।

