Breaking
Mon. Feb 3rd, 2025

प्रखंड स्तर पर शीतल जल पर की व्यवस्था कांग्रेस का प्रभारी द्वारा

बागबेड़ा थाना अंतर्गत ग्रामीण महिला जिला अध्यक्ष सविता रॉय जी के द्वारा बाग़बेडा कांग्रेस कार्यालय के समीप एक प्याऊ कि व्यव्स्था कि गई।सविता रॉय जी ने कहा कि इस चिलचिलाती गर्मी मे हजारों राहगीर इस राह से गुजरते है।उनको इस गर्मी से बचाव मे सहयोग के पहल के रूप मे हाथ बढ़ाया गया है और उन्हें चना,गुड के साथ ठंडे पानी पीने कि व्यव्स्था कि गई है l यही कांग्रेस पोटका प्रभारी अजय मंडल ने कहा जल ही जीवन है इस गर्मी में आदमी को पानी पिलाना इससे बड़ा और कोई धर्म नहीं है हम जमशेदपुर की तमाम संगठन से आग्रह करता हूं आप लोग भी चौराहे में प्याऊ लगाइए ताकि गर्मी में कोई भी राहगीर को तकलीफ ना हो।लगातार पानी सेवा देने के लिए एक महिला को भी नियुक्त किया गया है जिससे कोई भी प्यासा वापस ना लौट सके।इस नेक कार्य मे उपस्थित नेतागणों मे मुख्य रूप से अजय मंडल कांग्रेस पोटका प्रभारी,जिला सचिव रंजीत झा,प्रखंड उपाध्यक्ष मुकेश झा, महिला जिला अध्यक्ष उषा यादव,वरिष्ठ कांग्रेस जनो मे ऋषि मिश्रा जी,ज्योति मिश्रा जी,अनिल सिंह जी, अशोक सिंह जी,रमन खां जी,पवन खां जी,महिला प्रखंड अध्यक्ष दीपिका जी,बसंती जी एवम् अन्य कार्यकर्त्ता उपस्थित थे।

संवादाता सुनील शर्मा की रिपोर्ट

Related Post