मनिका विधान सभा क्षेत्र के विधायक रामचंद्र सिंह ने कहा की महुआडांड़ प्रखंड के हामी से मेढारी ओरसा /छत्तिसगढ़ बार्डर / रोड निर्माण 14, कि,मी,पथ निर्माण जल्द होगी ।
बेतला बरवाडीह संवाददाता अख्तर अंसारी की रिपोर्ट
महुआडांड़ प्रखंड के हामी से मेढारी ओरसा तक पथ निर्माण 14, किमी होने से मेढारी ओरसा के ग्रामीणों की आवागमन सुविधा मिलेगी साथ ही गांव की विकास भी होगी ।विधायक ने कहा की दस वर्षों से अधिक दिनों से सड़क जर्जर है समस्या वन विभाग से जुड़ा हुआ था जो 7. किमी पथ निर्माण पर वन विभाग अनापती प्रमाण पत्र नहीं दे रहा था जिसके बाद पिछले सप्ताह विधान सभा सत्र में झारखंड सरकार के समक्ष बात को रखें हुए जिसके बाद सरकार ने जल्द निर्णय लेने की बात बोला जिसके बाद पुरे सड़क का सर्वे करा कर कार्य जल्द किया जाएगा ।