Breaking
Mon. Feb 24th, 2025

पूर्व पार्षद करुणामय मंडल एक लिखित शिकायत लेकर पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्त के समक्ष उपस्थित हुए

वर्ष 2020 को कस्तूरबा गांधी बालिका उच्च विद्यालय सुंदरनगर से इंटर (साइंस) पूर्वी सिंहभूम टॉपर होने के कारण कल्पना भकत, पिता – मुक्तो राम भकत, गाँव – काशीडीह (पोटका) को जिला विधिक सेवा प्राधिकार, जमशेदपुर द्वारा आयोजित विशेष कार्यक्रम में जिला समाज कल्याण विभाग के माध्यम से स्वीकृत प्रोत्साहन राशी की पाँच हजार रुपये का एक चेक माननीय न्यायाधीश के माध्यम से प्रदान करवाया गया था। जिसकी चेक संख्या – 000370 (बी.ओ.आई.) है जो दिनांक – 05/02/2021को निर्गत किया गया था लेकिन उसमें नाम की गड़बड़ी के कारण उनके बैंक खाता से पैसा भुगतान नहीं हो पाया तथा उनके द्वारा विभागीय कार्यालय में चेक सुधरने हेतु जमा कर दिया गया। उसके बाद विभाग द्वारा जब लंबे समय तक उन्हें पुनः चेक नहीं लौटाया गया तो उनके एवं उनके पिताजी के द्वारा बार बार जिला समाज कल्याण कार्यालय में अनुरोध किया गया लेकिन आज कल – आज कल कर जब विभाग द्वारा कोई भी कार्रवाई नहीं किया गया तो आज पूर्व पार्षद करुणा मय मंडल के साथ लिखित शिकायत लेकर उपायुक्त पूर्वी सिंहभूम के समक्ष उपस्थित हुये – अन्ततः आज जिला समाज कल्याण पदाधिकारी स्वयं सत्या ठाकुर द्वारा एक हफ्ते के अंदर चेक वापस करने का भरोसा दिया गया। पूर्व पार्षद करुणा मय मंडल के साथ छात्रा कल्पना भकत, उनके पिता मुक्त राम भकत एवं मुनीराम बास्के आदि मौजूद थे।

Related Post