बेतला नेशनल पार्क में इन दिनों बढ़ती गर्मी को देखते हुए जंगली जानवरों की प्यास बुझाने के लिए टेंकर से पानी की जा रही आपुर्ती पार्क में ।
बेतला बरवाडीह संवाददाता अख्तर अंसारी की रिपोर्ट
पलामू टाइगर रिजर्व क्षेत्र के बेतला नेशनल पार्क में इन दिनों जंगली जानवरों की प्यास बुझाने के लिए पानी टेंकर से वन कर्मीयो के द्वारा आपुर्ती वाटर फाॅल में किया जा रहा है बेतला रेंजर प्रेम प्रसाद ने बताया की बेतला नेशनल पार्क में एक हजार से अधिक जंगली जानवर रहते है इन जानवरो को प्यास बुझाने के लिए टेंकर से पानी आपुर्ती किया जा रहा है
इस वर्ष मार्च के अंतिम सप्ताह से ही गर्मी बढ़ी हुई है जिसके देखते वन विभाग के पुरे कर्मीयो जानवरों की देखरेख के लिए जंगल में भ्रमण कर रहे हैं कहीं भी कोई जानवर पानी के अभाव में नुकसान ना हो इसके लेकर टीम बनाकर वन कर्मी लगातार पार्क के गांव में भी नजर बनाए हुए हैं ।बेतला नेशनल पार्क में इन दिनों हिरण बाइसन जंगली हाथी बंदर लेप्ट तेंदुआ बंदर लंगूर कई पक्षि का संख्या में बढोतरी हुई है इसके लिए भी हमलोग सुरक्षा को लेकर पुरी तरह नजर बनाए रखें हुए हैं ।