अवैध रूप से संचालित हो रहे बांग्ला ईट भट्ठा में स्कूल के बच्चो से कराया जा रहा है काम
लातेहार संवाददाता राहुल पांडे की रिपोर्ट
लातेहर, जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में इन दिनों बंगला ईट भट्ठा जोर सोरो से फल फूल रहा है।एक ऐसा ही मामला सदर प्रखंड के आरागुंडी पंचायत के समीप लुटी ग्राम का है जहां पर ईट भट्टा ज्यादा तर संचालित हो रहे हैं
। इन्हे प्रशासन का भय है नही होने के कारण कारोबारी बेफिक्र होकर बंगला ईट भट्टा चला रहे हैं। आगे बता दें कि यहां पर कई वर्षों से ईट भट्टा का संचालित हो रहा हैं। साथ ही इस भट्टा में सीसीएल के विभिन्न कोलियरीयो से कोयला चोर साइकिल व मोटरसाइकिल से कोयला ला कर ईट भट्टा में पहुंचाने का कार्य करते हैं।
।
और करोबारी को सस्ते दामों में कोयला आसानी से मिल जाता है । आगे बता दें कि कुछ ऐसे भी भट्टा जहा पर पर स्कूल के बच्चो से ईटा प्थवाने का काम किया जा रहा है।सूत्रों के मुताबित बताया जाता है की स्कूल छूटी होते ही कुछ बचे पैसे कमाने की लालच मे बांग्ला ईट भट्ठा चले जाते हैं और इसका लाभ उठाकर ईट भट्टा के संचालक के द्वारा बच्चों को प्रलोभन देकर ईट भट्ठा में काम कराया जाता है। जबकि यह काम जिला प्रशासन के नाकों के नीचे कम उम्र के बच्चो से काम कराया जा रहा है।
जबकि कम उम्र के बच्चो से काम करना गैर कानूनी है जिसके बावजूद भी कारोबारी बच्चों के भविष्य को ताक में रखते हुए बे फ्रिक हो कर बच्चो से काम कराया जा रहा है। जबकि प्रशासन के द्वारा हर एक बंगला ईट भट्टा से लेकर चिमनी भट्टा तक जांच किया जाए तो अधिक से कम उम्र के बच्चे काम करते नजर आएंगे