Breaking
Mon. Feb 24th, 2025

पुआल में आग लगने से तीन मवेशियों की जलकर हुई मौत

*पुआल में आग लगने से तीन मवेशियों की जलकर हुई मौत*

चंदवा संवाददाता मुकेश कुमार सिंह की रिपोर्ट

चंदवा। थाना क्षेत्र अंतर्गत चेटर पंचायत के नेवाड़ी गांव निवासी बंधन गंझु पिता स्व हरिपाल गंझू के घर समीप स्थित पुआल में अचानक आग लग गई पुआल में आग लगने से वहाँ बंधी तीन मवेशियों की जलकर मौत हो गई वहीँ अगलगी में कई जानवर भी जलने के कारण बुरी तरह से जख्मी हो गए हैं। गनीमत रही कि आग की लपटें बगल में स्थित घरों तक नहीं पहुंच सकी नही तो बड़ी घटना घटित हो सकती थी।आग लगने की घटना से गांव में अफरा तफरी का माहौल पैदा हो गया।अगलगी की सूचना मिलते ही गांव वालो की भीड़ इकट्ठा हो गई है और आग बुझाने का प्रयास किया जाने लगा।कड़ी मशक्कत के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने आग पर काबू पा लिया। घटना के संबंध में मवेशियों के मालिक ने बताया कि घर के बगल में स्थित पुआल के नीचे कई सारे जानवर बंधे हुए थे अचानक से ही पुआल में आग लग गई और देखते ही देखते आग की लपटें तेजी से फैलने लगी कई बड़े जानवर तो रस्सी तोड़कर भाग निकले जिसमे कुछ जानवर जलकर बुरी तरह से घायल है घटना में दो गाय के बछड़े व एक सुकर की घटना स्थल पर ही जलकर मौत हो गई है। पीड़ित बंधन गंझु ने प्रखंड प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है।

 

Related Post