Breaking
Thu. Mar 13th, 2025

अखिल झारखण्ड आदिवासी खरवार विकास परिषद नें गारू में निकाला मोटरसाईकिल जुलुस

*अखिल झारखण्ड आदिवासी खरवार विकास परिषद नें गारू में निकाला मोटरसाईकिल जुलुस*

 

*गारू संवाददाता उमेश यादव की रिपोर्ट

 

अखिल झारखण्ड आदिवासी खरवार विकास परिषद गारू कमेटी ने वीर शहीद नीलांबर पीतांबर की शहादत दिवस की याद में मोटरसाइकिल जुलूस निकाला। कार्यक्रम की अगुवाई रामचंद्र सिंह केंद्रीय सचिव झारखंड प्रदेश तथा सुनेश्वर सिंह गारू प्रखंड अध्यक्ष नें किया। जुलूस में उपस्थित लोगों ने बताया कि स्थानीय प्रशासन को आवेदन देकर 28 मार्च को लातेहार सदर प्रखंड के जोगना टांड़ में होने वाले कार्यक्रम तक मोटरसाइकिल जुलूस निकालने की अनुमति का मांग किया गया है। वीर शहीद नीलाम्बर पीताम्बर ने गुलामी को अस्वीकार करते हुए अंग्रेजों से लोहा लिया था। खरवार समाज के भोक्ता गोत्र वास्ता रखने वाले दोनों भाइयों को जासूसों की सूचना पर अंग्रेजी सेना ने पलामू में आंदालेन के सूत्रधार नीलांबर-पीतांबर काे एक संबंधी के यहां से गिरफ्तार कर बिना मुकदमा चलाए ही 28 मार्च 1859 काे लेस्लीगंज में फांसी दे दी। उन्हीं को याद करते हुए प्रत्येक वर्ष 28 मार्च को जोगना टांड़में अखिल झारखंड आदिवासी खरवार विकास परिषद के बैनर तले उनकी याद में कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। मौके पर रामचंद्र सिंह, सुनेश्वर सिंह, अशोक सिंह, मनोज सिंह, रमेश सिंह आदि लोग उपस्थित थे।

Related Post