Breaking
Wed. Feb 5th, 2025

सभी सरकारी अधिकारियों का प्रेरणा स्रोत बने डीएसपी लातेहार श्री संतोष कुमार मिश्रा

*सभी सरकारी अधिकारियों का प्रेरणा स्रोत बने डीएसपी लातेहार श्री संतोष कुमार मिश्रा*

लातेहार संवाददाता राहुल पांडे की रिपोर्ट

*लातेहार :-* छात्र राष्ट्रीय जनता दल झारखंड प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष श्री सीपी सोलंकी जी को जब यह बात पता चली पिछले दिन सड़क एक्सीडेंट में घायल महिला जब तड़प रही थी तब मसीहा बनकर डीएसपी लातेहार श्री संतोष कुमार मिश्रा ने महानता का परिचय कायम किया और अपनी गाड़ी में बिठाकर अस्पताल में इलाज करवाएं। श्री सोलंकी ने कहा अगर समस्त झारखंड के सरकारी कर्मचारी में यह भावना आ जाए तो झारखंड भारत देश में प्रथम स्थान हर परिस्थिति हर स्थिति मे दर्ज करेगी। लातेहार DSP श्री संतोष कुमार मिश्रा का यह कार्य देखकर छात्र राष्ट्रीय जनता दल की ओर से बधाई एवं धन्यवाद दिया वहीं छात्र प्रदेश उपाध्यक्ष संजय यादव चंदवा लातेहार निवासी ने कहा लातेहार डीएसपी श्री संतोष कुमार मिश्रा का ऐसी दरियादिली से नक्सली प्रभावित क्षेत्रों में पुलिस और जनता के बीच की दूरियां घटेगी और समाज से बचते आ रहे अपराधियों का खात्मा हो पाएगा श्री यादव ने कहा डीएसपी लातेहार श्री संतोष कुमार मिश्रा का यह कार्य को देखकर अगर समस्त सरकारी अधिकारी करें तो यह दूर दिन नहीं देखने को मिलेगी जब झारखंड भारत में हर मैदान में हर मोर्चे में प्रथम स्थान दर्ज करेगी। ऐसे नेक कार्य हेतु छात्र जिला अध्यक्ष लातेहार सुशील कुमार यादव डीएसपी लातेहार संतोष कुमार मिश्रा जी को बधाई व धन्यवाद दिए।

फाइल फोटो

Related Post