Breaking
Thu. Mar 13th, 2025

शबे ऐ बरात व होली त्योहार मनाने को लेकर बालुमाथ थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई

*शबे ऐ बरात व होली त्योहार मनाने को लेकर बालुमाथ थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई*

बालूमाथ संवाददाता टीपू खान की रिपोर्ट

शोशल मिडिया पर प्रसासन रखेगा पैनी नजर*

लातेहार जिला के बालुमाथ थाना के प्रांगण में होली शब- ए – बारात त्योहार मनाये जाने को लेकर शांति समिति की बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता बालुमाथ एसडीपीओ अजित कुमार ने किया जबकि मंच संचालन अंचलाधिकारी आफताब आलम ने किया,मंच मे उपस्थित पुलिस इंस्पेक्टर शशि रंजन कुमार, थाना प्रभारी धमेन्द्र कुमार बालुमाथ थाना के अंतर्गत सभी पिकेट प्रभारीगण बैठक मे आए लातेहार जिला परिषद उपाध्यक्ष राजेन्द्र साहु सभी राजनीतिक दल के अध्यक्ष पंचायत के मुखिया क्षेत्र से आए गणमान्यजन ने किया। शांति समिति की बैठक में सभी समुदाय तथा शांति समिति के सदस्यों के अलावा सांसद प्रतिनिधि, विधायक प्रतिनिधि, स्थानीय जनप्रतिनिधि समाजिक कार्यकर्ता राजनीतिक दलों यूनियन प्रतिनिधियों व्यवसायियों ने भाग लिया। आपसी भाईचारे से दोनों त्योहार मनाये। थाना प्रभारी ने लोगों को आश्वस्त किया कि पुलिस विधि व्यवस्था को लेकर लागातार कालोनियो एवं गांवों में गस्ती चलता रहेगा। शांति समिति की बैठक में कई सदस्यों एवं जनप्रतिनिधियों ने अपनी अपनी बातों को प्रसासन के समक्ष रखा एंव क्षेत्र में दारू गांजा भांग डैंडराईट जैसे नशीली पदार्थ की बिक्री पर रोक लगाने की मांग किया।

 

लोगों ने कहा कि यूवाओ में नशाखोरी की आदत पड़ती जा रही है। नशीले पदार्थों को सेवन कर यूवक गलत आदतों का शिकार हो रहे हैं। डीजे साउंड संचालकों को भी चेतावनी दिया गया है बैठक के अंत मे अबीर गुलाब लगाकर एक दुसरे को बधाई दिया गया

Related Post