Breaking
Thu. Mar 13th, 2025

हाता स्थित श्री श्री जोगेश्वरी आनंदमई सेवा प्रतिष्ठान माताजी आश्रम द्वारा भगवान रामकृष्ण परमहंस जी के नवनिर्मित मंदिर एवं भगवान के प्राण प्रतिष्ठा किया गया

— पोटका प्रखंड अंतर्गत जूड़ी पंचायत के हाता स्थित माताजी आश्रम में भगवान श्री राम कृष्ण परमहंस देव जी की 187 बी जयंती सह माताजी आश्रम का 84 बा वार्षिक चार दिवसीय अनुष्ठान सह श्री श्री जोगेश्वरी आनंदमई सेवा प्रतिष्ठान माताजी आश्रम द्वारा माताजी आश्रम में नवनिर्मित भगवान श्री श्री राम कृष्ण परमहंस देव जी के भव्य मंदिर की प्रतिष्ठा सह रामकृष्ण देव मां शारदा देवी और स्वामी विवेकानंद जी की मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा शुभारंभ किया गया वही आज बैंड बाजे के साथ विवाहिता एवं अविवाहिता महिलाओं द्वारा निकटवर्ती नदी से माथे में कलश लेकर कलश यात्रा करते हुए माताजी आश्रम में नवनिर्मित मंदिर तक लाया गया आज पूर्व विधायक श्रीमती मेनका सरदार को कलश यात्रा करते हुए दिखाई दी वही नवनिर्मित मंदिर के प्रवेश द्वार में विभिन्न आश्रम से उपस्थित हुए साधु सन्यासी महाराजो माताजीगन एवं सैकड़ों संख्या में भक्त पुरुष एवं महिलाए द्वारा हरि का नाम संकीर्तन गाते एवं नाचते हुए उपस्थित महाराजो एवं पंडितों द्वारा विधिवत रूप से होम यज्ञ के साथ नवनिर्मित मंदिर एवं भगवान की प्राण प्रतिष्ठा का शुभारंभ किया गया इस अनुष्ठान में क्षेत्र के विभिन्न गांव के लोग एवं विभिन्न आश्रम से साधु बाबाजी महाराजो एवं माताजीगन उपस्थित हुए आश्रम प्रतिष्ठान के सुनील कुमार दे ने कहा कि आज नव मंदिर एवं भगवान की प्राण प्रतिष्ठा विधिवत रूप से किया गया नवनिर्मित मंदिर के लिए 84 साल प्रतीक्षा करना पड़ा आश्रम की स्थापना 1938 को माताजी संस्थापीका श्री श्री योगेश्वरी आनंदमई माताजी ने की थी 30 साल से प्रसार प्रचार करने के बाद आज नवनिर्मित मंदिर एवं भगवान की प्राण प्रतिष्ठा के लिए भक्तों का विशालकाय रूप दिखाई दी वही आज के दिन माता जी आश्रम के लिए एक अलौकिक एवं पवित्र दिन है शुभ अनुष्ठान में पूर्व विधायक मेनका सरदार मनोज सरदार उपेंद्रनाथ सरदार दुलाल मुखर्जी आश्रम प्रतिष्ठान के रघुनंदन बनर्जी हीरालाल दे सुधांशु मिश्रा देवेंद्र भट्टाचार्य साहित्यकार सुनील कुमार दे शंकर चंद्र गोप राजकुमार साहू कृष्णा मंडल कृष्णा गोप उज्जवल कुमार मंडल दिलीप पंडा राजेश मिश्रा किशोर नंद आदि साथ में विभिन्न आश्रम शाही हुए साधु सन्यासी महाराज माताजी गन एवं विभिन्न गांव से आए हुए गणमान्य लोग उपस्थित रहे

Related Post