Breaking
Thu. Mar 13th, 2025

होली व शब-ए- बारात को लेकर शांति समिति की बैठक संपन्न

होली व शब-ए- बारात को लेकर शांति समिति की बैठक संपन्न

चंदवा संवाददाता मुकेश कुमार सिंह की रिपोर्ट

चंदवा 13 मार्च 2022 को, चंदवा थाना परिसर में होली व शब- ए- बरात को लेकर पुलिस इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी आशुतोष कुमार के अध्यक्षता में शांति समिति की एक बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में प्रमुख नवाहिर उराँव, उप प्रमुख फिरोज अहमद ,जिला परिषद सदस्य सरोज देवी, बीडीओ विजय कुमार पंसस नीलम देवी, प्रबुद्ध नागरिक रामयश पाठक दीपू सिन्हा अयूब खान असगर खान प्रमोद साहू निर्मल भारतीआफदाल अहमद बेलाल अहमद संजीव आजाद लाल अमित नाथ शाहदेव महेंद्र प्रसाद साहू मुखिया रंजीता एक्का राजेन्द्र सिंह विद्यानन्द सिंह संगीत लकड़ा बाबर खान समेत कई ग्रामीण जनता शान्ति समिति में उपस्थित थे। सभी ने एक स्वर से कहा कि हमारा चंदवा प्रखण्ड आज तक किसी भी पर्व तेहवार में अशांत नही हुवा है।

और नही ही आगे होगा । थोड़ा बहुत शराब पर पावंदी लगाई जाए। वही सड़क पर तेहवार के दिन बाइक काफी एस्पीड में रहती है। उसको नियंत्रण करने की जरूरत है। हमारा चंदवा प्रखण्ड पूरे ज़िला ही नही पूरे झारखण्ड में कोमिएकता का हमेशा से परिचय देते आ रहा है। उसके बाद सभी ने आपस मे अमीर गुलाल खेले और साथ ही दोनो पर्व को शान्ति से मनाने की अपील की गई। इसके तदोउपरांत बैठक सम्मान किया गया।

Related Post