पोटका प्रखंड :तिरिल्डिह से संवादाता रंजन दास कि रिपोर्ट
टाटा से हाता मुख्य पथ तिरिल्डीह में मोटरसाइकिल से जा रहे समरसाईं के रहने वाले एक व्यक्ति का मोटरसाइकिल अनियंत्रित होने के कारण सड़क दुर्घटना हुई और जैसे ही इसकी सूचना भारतीय जनता युवा मोर्चा पोटक मंडल के महामंत्री राजा नंदी जी को मिला वह तुरंत वहां पहुंचे और निजी वाहन का व्यवस्था करके उपचार हेतु घायल युवक को हाता में स्थित साईं सेवा सदन ले गए । और घायल युवक के परिजनों को फोन के माध्यम से दुर्घटना का सूचना दिये।हाता में घायल युवक का First Aid होने के बाद उनके बेहतर उपचार हेतु एमजीएम टाटा भेजा गया । इसमें मुख्य रूप से उपस्थित थे भाजयुमो मंडल के अध्यक्ष यदिपति गोप जी, ST, SC मोर्चा के जिला मंत्री मनोज कुमार सरदार जी एवं प्रकाश सरदार जी।