बेलवाही में ट्रांसफर जला विभाग एवं ठिकेदार गहरी नींद में
चंदवा संवाददाता मुकेश कुमार सिंह की रिपोर्ट
अधिक भार होने के कारण दुसरा ट्रांसफार्मर भी जलने की कगार पर
नया ट्रांसफार्मर लगाने की मांग*
चंदवा (लातेहार) कामता पंचायत के ग्राम कामता के बेलवाही में दस दिनों से ट्रांसफार्मर जला पड़ा हुआ है
जानकारी के बाद भी विभाग और ठिकेदार गहरी नींद में सोई हुई है
जले हुए ट्रांसफर को बदलने की दिशा में समुचित कदम नहीं उठाया गया है अबतक
गांव में दो ट्रांसफर है, एक ट्रांसफार्मर जलने के बाद अब एक ही ट्रांसफार्मर सही बचा है गांव में
एक ट्रांसफार्मर के सहारे गांव में बिजली जल रही है*
ट्रांसफार्मर में अधिक भार होने के कारण दुसरा ट्रांसफार्मर कभी भी जल सकता है
उपभोक्ताओं ने विभाग के कार्यपालक अभियंता मो0 समशाद आलम व सहायक अभियंता राजदेव मेहता से बेलवाही में जल्द ट्रांसफार्मर लगाने की मांग की है।