सड़क दुर्घटना में घायल युवक रोहन कुमार के परिजन मिले बेहतर इलाज के मदद के लिए मनिका विधायक रामचंद्र सिंह से ।विधायक ने पलामू सीएस से बात कर बेहतर इलाज करने के लिए दिए निर्देश ।
बेतला से अख़्तर अंसारी की रिपोर्ट।
बरवाडीह प्रखंड के चार दिन पुर्व बहुत ही दर्दनाक सड़क हादसा में बरवाडीह के चार युवक घायल हो गए थे जिसके बाद दो की मौत हो गई थी और दो को बेहतर इलाज के लिए डाल्टनगंज पीएमसीएच में भर्ती परिजनों ने कराया था जिसके बाद एक युवक का नाज़ुक स्थिती को देखते रांची रिम्स रेफर कर दिया गया था और एक जो रोहन कुमार डाल्टनगंज सदर अस्पताल में जिंदगी और मौत से जुझ रहा है जो आज रोहन कुमार के माता के साथ साथ बीस महिलाओं ने एक साथ मिलकर मनिका विधायक रामचंद्र सिंह से मिलकर बेहतर इलाज के लिए मदद की गुहार लगाई जिसके बाद विधायक ने तत्काल पलामू सीएस अनील कुमार से बात कर बेहतर इलाज करने के लिए निर्देश देते हुए कहा की जो भी रोहन कुमार की समस्या है इस हर हाल में समाधान करें और बेहतर इलाज कराएं जिससे युवक की जान बच सके ।रोहन कुमार की मां रिंकी देवी ने बताई की मेरा घर में कोई कामाने वाले नहीं सभी इसी लड़का पर हमलोग का उमीद है अगर मेरा लड़का का सही समय पर इलाज नहीं हुआ तो बहुत बड़ा परेशानी हो जाएगा ।बताते चलें की रोहन कुमार का दोनों पैर टुट गया है साथ ही माथा में भी गम्भीर छोट लगा हुए हैं अगर समय पर इलाज नहीं हुआ तो बहुत परेशानी हो सकती ।मौके पर सुनिता देवी अनीता देवी सरोजनी देवी ममता देवी नेहा देवी पुनम देवी सीता देवी सभी महिलाओं ने विधायक से इलाज के लिए मांगे मदद ।

