*वर्षों से खराब पड़ा हुआ है चापाकल मलार जाति के लोग एक एक बूंद पानी के लिए तरस रहे हैं,*
.. बेतला बरवाडीह संवाददाता अख्तर अंसारी की रिपोर्ट
*लातेहार-जिला के बरवाडीह प्रखंड पंचायत केड अंतर्गत मलार टोला वार्ड नंबर-8 वर्षों से खराब पड़ा हुआ है दो चापाकल, दर्जनों से अधिक घर इस चापाकल से पानी पीकर बुझा रहे थे प्यास, मलार जाति के लोग डेढ़ किलोमीटर नदी के झरना से लाकर पानी पीकर बुझा रहे हैं प्यास, वर्षों आजादी के बाद भी अभी तक ग्रामीण क्षेत्र के लोग एक एक बूंद पानी के लिए तरस रहे हैं ग्रामीण, ग्रामीणों ने बताया कि शादी विवाह या मिलन समारोह में हम लोगों का पानी के लिए बहुत कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है, चापाकल बनवाने के लिए ब्लॉक का चक्कर काटते काटते ग्रामीण थक चुके हैं, ग्रामीण नुननू मलार ने बताया कि बरवाडीह ब्लॉक में पीएचडी में दो बार आवेदन देने के बावजूद भी अभी तक हम लोगों का चापाकल नहीं बन सका, नुननू मलार ने बताएं कि हम लोग मलार जाति के लोगों पर कोई पंचायत से लेकर प्रखंड जिला तक कोई अधिकारी हम लोगो के प्रति ध्यान नहीं दे रही है, और हम लोग विकास के प्रति असहाय बनकर बैठे हुए हैं, केड़ पंचायत के मलार टोला वार्ड नंबर 8 चापाकल नहीं बनने पर शिकायतकर्ता- नुननू मलार, खासी मलार, बालेश्वर मलार, लल्लन मलार,शांति देवी, नीलमणि देवी,अनीता देवी,मुन्नी देवी, पार्वती देवी, गुड्डी देवी,मीना देवी, इत्यादि,यह सभी ग्रामीणों ने पंचायत से लेकर प्रखंड या जिला तक सभी अधिकारियों से चापाकल बनवाने की मांग की है,*