7 फरवरी 2022 दिन सोमवार को जन संग्रह~धन संग्रह अभियान कार्यक्रम की शुरुआत ओबीसी के जिला अध्यक्ष कुंदन कुमार जयसवाल जी के अध्यक्षता में स्थान बाईपास बहेरातार मैं सरवन पासवान के आवास में किया गया
लातेहार संवाददाता राहुल पांडे की रिपोर्ट
यह कार्यक्रम आज से 31 मार्च तक पूरे झारखंड में चलेगा इस अभियान के माध्यम से हम जनता के अप्रत्यक्ष भागीदारी के प्रत्यक्ष रूप से आगे लाना चाहते हैं
इस कार्यक्रम में ओबीसी के जिला अध्यक्ष कुंदन जायसवाल जिला उपाध्यक्ष सरवन पासवान नगर प्रभारी बिट्टू दास सदर प्रखंड अध्यक्ष अमर उराव नगर अध्यक्ष नितेश जयसवाल मजदूर संघ के जिला अध्यक्ष दीपक प्रसाद ओबीसी के प्रखंड प्रभारी अजय प्रसाद रामजन्म जयसवाल रिजवान अंसारी अरशद करण कुमार आदि उपस्थित हुए