Breaking
Sun. Feb 23rd, 2025

आत्मनिर्भर भारत का बजट: सन्नी संघी

भारतीय जनता युवा मोर्चा जमशेदपुर महानगर के कार्यालय मंत्री सन्नी संघी ने समस्त देशवासियों की आकांक्षाओं और आशाओं के अनुरूप आगामी 25 वर्षों के अमृत काल की नींव रखने वाले केंद्रीय बजट 2022-23 को जनता को समर्पित करने हेतु मा• प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी एवं मा• वित्तमंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण जी का आभार प्रकट किया।

 

उन्होंने कहा की माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण जी द्वारा पेश किया गया बजट देश में आधुनिक इन्फ्रास्ट्रक्चर को बढ़ावा देने वाला बजट है, जो नए भारत की नींव रखेगा और 130 करोड़ भारतवासियों की ज़िंदगी बेहतर करेगा। उन्होंने कहा की इस बजट में युवाओं को 16 लाख नौकरियां देने का वादा किया गया है। यह बजट मोदी सरकार द्वारा रखी गई आत्मनिर्भर भारत की नींव को मजबूत करेगा।

उन्होंने कहा की भारत की अर्थव्यवस्था को सशक्त बनाने एवं किसान हित एवं उनकी आय एवं उत्पादकता बढ़ाने पर विशेष जोर दिया गया है। बजट में इंफ्रास्ट्रक्चर विकास, प्राकृतिक खेती, तकनीकी उपयोग को बढ़ावा देने और व्यवस्थागत सुधार हेतु किए गए प्रावधान प्रशंसनीय है।

Related Post