बेतला,,
बेतला बरवाडीह संवाददाता अख्तर अंसारी की रिपोर्ट
मनिका विधान सभा क्षेत्र के विधायक रामचन्द्र सिंह ने जल्द मंडल डैम का अपने कार्यकर्ताओं के साथ करेंगे दौरा, ।मंडल डैम का वस्तुस्थिती से अवगत होक
सरकार को करेगे रिपोर्ट ।वहीं विधायक ने कहा मंडल डैम का काम शुरू होने से हजारों मजदुरो को मिलेगी रोजगार मजदुरो को रूकेगी पलायन
मनिका विधान सभा क्षेत्र के विधायक रामचंद्र सिंह ने कहा झारखंड सरकार मंडल डैम की मरम्मती को लेकर झारखंड सरकार सक्रीय है जिसके लिए राज्य सरकार ने एक, सौ ,चार करोड, बाइस लाख , का स्वृकृति प्रदान कर दिया ,है जिसके लिए मंडल डैम की दौरा कर वहां की वस्तुस्थिती जानकर सरकार को करेंगे रिपोर्ट ।जिसके बाद जल्द मंडल डैम और स्थानिय लोगों को मुवाआजा सम्बंधित सरकार के समक्ष बात को रखकर सभी समस्या से निजात दिलाने का काम करेगे। वहीं मंडल डैम का काम शुरू होने से हजारों लोगों की रोजगार मिलेगी लोग मजदुरी के लिए पलायन नही करना पड़ेगा मजदुरो को
घर में ही रोजगार दी जाएगी पुरे मनिका विधान सभा क्षेत्र के मजदुरो को पहले प्राथमिकता दिया जाएगा काम में जिससे लोगो को बेरोजगारी से छुटकारा मिलेगा ।अब ।र