डीटीओ और डीएमओ की संयुक्त टीम ने छापामारी कर खोदा गया कोयला किया बरामद
बालूमाथ के हरैयाखाड़ में अवैध कोयला उत्खनन, तीन टन कोयला बरामद
लातेहार जिले के बालूमाथ थाना क्षेत्र अंतर्गत रजवार ग्राम स्थित हरैयाखाड़ में कोयला कारोबारियों के द्वारा अवैध रूप से कोयले का उत्खनन किया जा रहा है। अवैध कोयले को बाजार और ईंट भट्ठा में बेचा जा रहा है।
अवैध खनन की जानकारी मिलने पर जिला खनन पदाधिकारी आनंद कुमार व जिला परिवहन पदाधिकारी संतोष कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से छापामारी कर तीन टन कोयला बरामद किया।
इस संबंध में जिला खनन पदाधिकारी आनंद कुमार ने बताया कि जिले में कोयले के अवैध उत्खनन से संबंधित सूचना लगातार मिल रही थी। जिसके आधार पर छापामारी कर अवैध रूप से उत्खनन कर बाजार व बंगला ईंट भट्ठा में भेजने को लेकर रखे गए कोयले को बरामद किया गया। वही अवैध उत्खनन कराने वाले संबंधित व्यक्ति को चिन्हित कर अग्रतर कार्रवाई की जाएगी।
बालूमाथ के हरैयाखाड़ में अवैध कोयला उत्खनन, तीन टन कोयला बरामद
उन्होंने बताया कि इस संबंध में संबंधित थाना को सूचना दे दी गई है। सूचना के आधार पर अज्ञात अवैध उत्खनन करने वालों के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया गया है।