मोबाइल वैन के माध्यम से महुआडांड़ मुख्य बाजार स्थित शास्त्री चौक में लोगों को जागरूक कर दिया जा रहा है कोरोना का टीका।
बृहस्पतिवार को एसडीओ नीत निखिल सुरीन के नेतृत्व में महुआडांड़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के स्वास्थ्य कर्मियों के द्वारा महुआडांड़ मुख्य बाजार स्थित शास्त्री चौक में मोबाइल वैन के माध्यम से वैक्सीनेशन का कार्य किया जा रहा है। साथ ही स्वास्थ्य कर्मियों के द्वारा लोगों को वैक्सीन लेने के लिए जागरूक भी किया जा रहा है। बृहस्पतिवार को महुआडांड़ में हाट बाजार लगता है लोग गांव देहात से महुआडांड़ सामग्रियों की खरीदारी करने आते हैं।जो वैक्सीनेशन नहीं लिए हैं या दुसरा डोज नहीं लिए हैं वैसे लोगों को वैक्सीन देने का कार्य किया जा रहा है।वहीं प्रखण्ड विकास पदाधिकारी अमरेन डांग ने कहा महुआडांड़ मुख्य बाजार स्थित शास्त्री चौक में प्रतिदिन मोबाइल वैन के माध्यम से कोरोना टीकाकरण का कार्य किया जा रहा है,साथ ही अन्य स्थानों व डोर टू डोर जाकर टीका देने का कार्य किया जा रहा है।सभी से निवेदन है कि जो व्यक्ति अभी तक टीका नहीं लिए हैं या समय पुरा होने के बाद भी दुसरा टीका नहीं लिए हैं सभी टीका जरूर ले लें,ताकि हमारा प्रखंड शत प्रतिशत वैक्सीनेट हो सके।