Breaking
Thu. Dec 12th, 2024

*73 वें गणतंत्र दिवस के पावन शुभ अवसर पर रक्तदाता श्रीमान संजय कुमार जी ने अपने सुपुत्र के जन्मदिन पर रक्तदान कर इस दिन को,देश को किया समर्पित

 

*आज गणतंत्र दिवस के 73वें पावन शुभ अवसर पर, ” प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन ” के वाइस चेयरमैन श्रीमान भास्कर कुंडू जी के अगुवाई में, श्रीमान संजय कुमार जी ( 25 बार से अधिक ) ने अपने सुपुत्र श्रीमान सौरभ कुमार ( 15 बार से अधिक ) के जन्मदिन पर ” पिता-पुत्र ” ने मिलकर,हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी रक्तदान कर मानव प्रेम को दर्शाते हुए किया देश को समर्पित. इस पावन बेला पर उपस्थित रहे जमशेदपुर ब्लड बैंक के जी.एम- श्रीमान संजय चौधरी जी,तकनीशियन श्रीमान रवि शंकर पात्रों,श्रीमान स्वपन, प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन से निर्देशक अरिजीत सरकार, वाइस चेयरमैन श्रीमान भास्कर कुंडू जी एवं उनके आदरणीय मित्र एवं श्रीमान बिजोन सरकार. आज के इस विशेष पावन दिन के शुभ अवसर पर श्रीमान संजय कुमार जी को जहां प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया,वहीं उपहार स्वरूप सबसे बड़ी ताकत कलम देकर सम्मानित किया गया.

Related Post