*हज़रत दाता फहम ख्याल शाह रहमतुल्लाह अलैह का उर्स आज*
*प्रतापपुर के रबदा शरीफ़ में उर्से दाता फहम ख्याल शाह की आज रहेगी धूम*
*उर्स के मौक़े पर झारखंड, बिहार और छत्तीसगढ़ से आएंगे आलिम*
*अकीदतमंद रखेंगे कोविड -19 का ख्याल: ज़मीर खान*
चतरा (प्रात: आवाज़)। ज़िले के प्रतापपुर प्रखण्ड अन्तर्गत ग्राम रबदा शरीफ़ में आज उर्स पाक मनाया जाएगा। उल्लेखनीय है कि चतरा जिला के प्रतापपुर प्रखण्ड मुख्यालय से लगभग दो किलोमीटर की दूरी पर हज़रत दाता फहम ख्याल शाह रहमतुल्लाह अलैह का ग्राम रबदा में मज़ार शरीफ़ है। जहां सैंकड़ों वर्ष से उर्स पाक मनाया जाता रहा है। प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी हज़रत दाता फहम ख्याल शाह रहमतुल्लाह अलैह का उर्स आज (24 – 25 पूस) मनाया जाएगा। यह जानकारी हुसैनिया जामा मस्जिद रबदा शरीफ़ के इमाम मौलाना फिरोज़ आलम एवं उर्स पाक आयोजन समिति के उपाध्यक्ष ज़मीर खान ने प्रात: आवाज़ प्रतिनिधि को संयुक्त रूप से बताया कि उर्स के मौक़े पर झारखंड, बिहार और छत्तीसगढ़ से आलिम हजरात आएंगे , जो अकीदतमंदों (भक्तों) को सच्चाई, इंसानियत और ईमानदारी से ज़िंदगी गुज़ारने का संकल्प दिलाएंगे। उन्होंने बताया कि आज बाद ईशा नमाज़ रात्रि के 08:00 बजे दाता साहेब के मज़ार शरीफ़ पर चादरपोशी की जाएगी। गौरतलब है कि उर्स के मौक़े पर सभी वर्गों, जन प्रतिनिधियों , समाजसेवियों तथा पुलिस प्रशासन के लोग भी उर्स के मौक़े पर आते हैं और मज़ार शरीफ़ पर चादरपोशी करते हैं। ज़मीर खान ने बताया कि उर्स पाक के मौक़े पर अकीदतमंद कोविड -19 के गार्डलाइन का पालन करेंगे। आयोजकों में मौलाना हाजी नौशाद खान क़ादरी, खुर्शीद खान , नईम खान, एकराजुल खान, हाजी सरफुद्दीन खान, आबिद खान , मुर्तजा खान , इम्तियाज खान , मुशर्रफ़ खान , सरताज खान, शहरेयार खान, ज़फीर खान, गुलाम हुसैन खान , साकिब खान वगैरह शामिल हैं।