महुआडांड़ बस पड़ाव स्थित के मोबाइल दुकान में हुई चोरी,पिड़ित ने थाना में दिया आवेदन।
महुआडांड बस पड़ाव स्थित मो० नुरुल ग्राम परहाटोली निवासी के मोबाइल दुकान में छत के शटर तोड़कर अज्ञात चोरों द्वारा शुक्रवार की रात समान की चोरी कर ली गई। वहीं पीड़ित द्वारा महुआडांड थाने में आवेदन देकर उचित कार्रवाई की मांग की है।