चंदवा में टोरी हिंडालको बॉक्साइट की कंपनी में दो गुटों के बीच बीती रात विवाद हो गया है. जिसके बाद बॉक्साइट धुलाई का कार्य प्रभावित हो गया है. कंपनी का लोडिंग अनलोडिंग कार्य भी प्रभावित हुआ है.
**चंदवा संवाददाता मुकेश कुमार सिंह की रिपोर्ट**
बट्रक ओनर के इशारे पर लोहरदगा बॉक्साइट ट्रकों को रोका गया था
इस घटना के संबंध में चालक किशोर सिंह व मोहम्मद अख्तर ने बताया कि रात को कुछ ट्रक ओनर के इशारे पर बाहर यानी लोहरदगा बॉक्साइट ट्रकों को रोका गया था. जिसके बाद रात में ट्रक चालकों को परेशानी हुई. इधर नो एंट्री में स्थानीय लोगों को प्राथमिकता मिलने पर ट्रक चालकों ने सामूहिक तौर पर आक्रोश प्रकट किया है
तकनीकी कारणों से साइडिंग में कांटा कार्य प्रभावित हुआ था
बॉक्साइट धुलाई काम में लगे हिंडालको कंपनी के कर्मियों की माने तो सर्वर डाउन व तकनीकी कारणों से साइडिंग में कांटा कार्य प्रभावित हुआ था. जिसको लेकर थोड़ी परेशानी हुई. बॉक्साइट वाहनों के जाम से चंदवा के मुख्य पथ पर वाहनों की लंबी कतारें लग गयी है. जिसके कारण सड़कों पर जाम की स्थिति बन गई. खबर लिखे जाने तक प्रशासन के द्वारा पहल नहीं हो पाया था.